भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव पर गाँव में निकाली गई प्रभात फेरी
रिपोर्ट सुदेश वर्मा।

बागपत/ बडौत के बिनौली गाँव में बड़ा दिगंबर जैन मंदिर में भगवान महावीर स्वामी का 2624 वे जन्म कल्याणक महोत्सव में प्रभात फेरी बडी़ धुमधाम के साथ निकाली गई , बैड बाजे व डीजे पर नाचते गाते हुए णमोकार मंत्र अहिंसा परमो धर्म का उद्घोष करते हुए चल रहे थे हाथों में जैन धर्म के झंडे लिये हुऐ थे प्रभात फेरी में महिलाओं और पुरुषों ने बड चढ़ कर हिस्सा लिया जैन मंदिर से चलकर मैन बजार, रामलीला ग्राउंड बिनौली बस स्टैंड, बडौत/ मेरठ मार्ग से होते हुए जैन मंदिर पर समाप्त हुई मंदिर परिसर में प्रसाद वितरण किया गया इस मौके पर ग्राम प्रधान उपेन्द्र धामा प्रशांत जैन रजत जैन पीयूष जैन धनेंद्र जैन अरिहंत जैन प्रमोद जैन ऋषभ जैन सुखमाल चंद जैन अतुल जैन विकास जैन सत्येंद्र जैन पूर्व प्रधान श्रीपाल धामा आदि लोग मौजूद रहे
Post Comment