ओवर ब्रिज के पास बीच सड़क रोडवेज बस चालकों की मनमानी सवारी उतारने से घंटो लगता है जाम अतिक्रमण पर कब चलेगा बुल्डोजर
ईस्ट इंडिया टाइम्स एस पी कुशवाहा

देवरिया/ सलेमपुर/ क्षेत्र में जनता की सुविधा के लिए सरकार द्वारा ओवर ब्रिज बनवाया गया है,जहां से ओवर ब्रिज शुरू होता है वहां रोडवेज बस चालक बसों को आड़ा तिरछा खड़ा कर देते हैं पुल पर घंटो जाम की समस्या बनी रहती है,
यदि कोई दो पहिया वाहन चालक बस को हटाने के लिए कहता है तो उससे तू तू मैं मै करने में बाज नहीं आते हैं स्थानीय थाना प्रभारी द्वारा ओवर ब्रिज के दोनों तरफ जाम को हटाने के लिए ड्यूटी लगवा दी जाती है लेकिन ड्यूटी महज खाना पूर्ति होती है होमगार्ड के जवानों को लगाकर स्थानिय कोतवाली जाम को हटाना चाहते हैं लेकिन होमगार्ड के भरोसे सलेमपुर के ओवर ब्रिज के निकट जाम समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है आए दिन किसी की ट्रेन छूट ती है तो किसी के पहुंचते पहुंचते अस्पताल की पर्ची कटने का समय समाप्त हो जाता है ऐसे में सलेमपुर टाउन एरिया नगर क्षेत्र की स्थिति और भीड़ की बदहाली के बारे में समाचार के माध्यम से सरकार के सरकारी तंत्र को अवगत कराया जाता है उसके बाद भी सलेमपुर का जाम समाप्त होने का नाम नहीं लेता है। सड़क के किनारे भूमि स्वामियों द्वारा फुटपाथ सड़क के किनारे तक दुकान बनवा दी गई है दुकान पर ग्राहकों के वाहन सड़क पर खड़े हो जाते हैं खड़े वाहनों से आने-जाने वाले वाहनों को रास्ता साफ न मिलने की वजह से धीरे-धीरे जाम लगते लगते घंटो तक जाम लग जाता है प्रशासन के द्वारा होमगार्ड के जवानो को ड्यूटी लगाई जाती है जो मुख दर्शक बनकर जाम को देखते रहते हैं अपने आप धीरे-धीरे जाम समाप्त हो जाती है सलेमपुर की जाम की समस्या भी सड़क पर दोपहिया वाहनों को चारपहिया वाहनों को खड़ा करके खरीदने वालों का भी अहम भूमिका होती है। सबसे बड़ी समस्या तो परिवहन निगम की बड़ी-बड़ी बसे हैं जो फुटपाथ के बीच खड़ा करके सवारी चढाते उतरते हैं,साहब रोडवेज बस चालक,परिचालकों की जाम की झाम से कब मिलेगी राहत।
Post Comment