कायमगंज के युवक की दिल्ली में मार्ग दुर्घटना में मौत, परिवार मे मचा कोहराम, मृतक दिल्ली में करता था कारपेंटर का काम
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबा
कायमगंज के युवक की दिल्ली के सीलमपुर में मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक दिल्ली में कारपेंटर का कार्य करता था। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।
नगर के मोहल्ला बजरिया वृंदावद निवासी राहुल शर्मा उर्फ राजू अपने भाई अंशुल के साथ दिल्ली के सुल्तानपुरी में रहकर कारपेंटर का कार्य करता है। रक्षाबंधन पर उसकी मां राजकुमारी दिल्ली गई हुई थी। गुरुवार की देर रात वह अपनी मां राजकुमारी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से फर्रुखाबाद आने वाली ट्रेन में बैठाकर कायमगंज बाइक से आ रहा था। तभी सीलमपुर के पास अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। इधर मौत की सूचना पर परिजन में कोहराम मच गया। परिजन आनन फानन में दिल्ली पर पहुंचे और देर शाम एंबुलेंस की मदद से शव घर लेकर आए। शव आते ही कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी गायत्री, मां राजकुमारी, भाई अंशुल व हर्ष का रो रो कर बुरा हाल है। परिजनों में बताया कि मृतक के तीन बच्चे 14 वर्षीय पुत्र मंयक, 14 वर्षीय पुत्री मानवी व 7 वर्षीय पुत्र हिमांशु है।
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Image-2024-08-23-at-7.18.53-PM-1024x489.jpeg)
Post Comment