×

बैटरी संचालित स्कूटी शोरूम का पूर्व सांसद चंद्रभूषण सिंह उर्फ मुन्नू बाबू ने फीता काट कर किया शुभारंभ।

ईस्ट इंडिया टाइम्स
रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सैना

फर्रुखाबाद/ फतेहगढ़। ग्राम महरूपुर सहजू कानपुर रोड पर आरव मोटर्स ई, स्कूटी का हवन पूजन किया गया एवम् पूर्व सांसद चंद्रभूषण सिंह उर्फ मुन्नू बाबू ने शोरूम का फीता काट कर उद्घाटन किया इस अवसर पर प्रोपराइटर विनीत झा ने बताया बैटरी संचालित बाइक की कीमत 31901 से लेकर 33901, 57901 70901 व अन्य माडल के अलग अलग की कीमत के है इसको हर व्यक्ति आसान किस्तों पर भी खरीद सकता है फाइनेंस सुविधा भी उपलब्ध है इससे आम आदमी कम खर्च में वाहन का आनंद ले सकेंगे इस अवसर पर अनिल कुमार झा राजीव संजीव झा अर्चित आरव झा रानी झा नीलम झा लक्ष्मी झा रचना पिया गोरी झा आदि बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे

Previous post

बैटरी संचालित स्कूटी शोरूम का पूर्व सांसद चंद्रभूषण सिंह उर्फ मुन्नू बाबू ने फीता काट कर किया शुभारंभ।

Next post

अखिल भारत हिंदू महासभा ने फूका पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला, और किया विरोध प्रदर्शन

Post Comment

You May Have Missed