×

बड़े भाई ने पड़ोसी से की मजाक छोटे भाई को पड़ोसियों ने टकोरा मार कर किया लहूलुहान

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर से सटे गांव कुबेरपुर निवासी मुकेश (30) को पुलिस घायल हालत मे इलाज व मेडिकल के लिए अस्पताल लायी जहाँ इलाज के दौरान मुकेश ने बताया मेरे बड़े भाई प्रेमलाल ने पड़ोसी से मजाक मे कुछ कह दिया था जिस पर पड़ोसी मेरे भाई को गालिया बक रहे थे मैंने गालियां देने का बिरोध किया तो पड़ोसियों ने मुझ पर टकोरे से हमला कर गंभीर घायल कर दिया। प्राथमिक इलाज के बाद मुकेश की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

Post Comment

You May Have Missed