सामने से आ रहें तेज रफ़्तार ट्रेक्टर से बचने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित होकर फिसली, महिला सहित उसके दो बच्चे घायल, महिला की हालत गंभीर
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के गांव लुधइया निवासी नसीम अपनी पत्नी हुमा (30) व पुत्रियों माहिरा (5) उमैजा (3) के साथ बाइक से अपनी रिश्तेदारी नगर के कलाखेल आया था। जब वह बापस जा रहा था तभी रास्ते में पितौरा स्थित बेरियों के पास सामने से आ रहें तेज रफ़्तार ट्रेक्टर को बचाने पर उसकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। जिसमे उसकी पत्नी व दोनों बच्ची गंभीर घायल हो गए आसपास के लोगों ने घायलों को सीएचसी भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद हुमा को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।
Post Comment