कायमगंज पालिका की बजट बैठक में हंगामा, 9 सभासदों ने किया बहिष्कार
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर पालिका परिषद की बजट बैठक बुधवार को हंगामे की भेंट चढ़ गई। बैठक में मौजूद 21 में से 9 सभासदों ने विरोध दर्ज कराते हुए बैठक का बहिष्कार कर दिया। सभासदों ने अध्यक्ष के वित्तीय अधिकारों पर असहमति जताई और कहा कि बिना सुझाव और सहमति के बजट का निर्धारण किया जा रहा है।
सभासदों का आरोप है कि बजट सत्र से पहले न तो कोई तैयारी बैठक बुलाई गई और न ही उनसे किसी प्रकार के सुझाव लिए गए। उन्होंने कहा कि बैठक में जिन बिंदुओं पर चर्चा होनी थी, उनकी जानकारी भी समय रहते उपलब्ध नहीं कराई गई। सभासदों ने अध्यक्ष के वित्तीय अधिकारों पर भी असहमति दर्ज कराई।उन्होंने कहा कि कई बार मांगने के बावजूद कर्मचारियों और सफाई उपकरणों की सूची नहीं दी जा रही है। साथ ही उन्होंने हाउस टैक्स और वॉटर टैक्स को यथावत रखने तथा गरीबों से जुड़े कार्यों पर प्राथमिकता देने की मांग की। सभासद गौरव, गीता देवी, पूजा शुक्ला, रविंद्र कुमार, शाहिद, सुनील, सौम्या गुप्ता, कृष्ण शाक्य और प्रमोद शर्मा ने बैठक में विरोध दर्ज कर बहिष्कार किया।
Post Comment