जल्लाद पति ने पत्नी के मुँह मे कपड़ा ठूस, चारपाई से बांध कर मारा पीटा, पुलिस ने कराया मेडिकल
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के गांव मूसेपुर निवासी मधु शाक्य पत्नी अजीत शाक्य को पुलिस घायल अवस्था मे इलाज व मेडिकल के लिए सीएचसी लाई। जहाँ इलाज के दौरान पति की मार से घायल मधु शाक्य ने बताया कि मेरी शादी नवंबर 2024 मे हुई थी शुरू मे तो सब कुछ सही था लेकिन शादी के कुछ दिन छोटी छोटी बातों के लेकर मेरा जल्लाद पति मेरे साथ मारपीट करने लगा। मेरी तबियत सही नहीं थी तो मै अपने पति को खाना नहीं परोस पाई बस इसी बात पर उसने मेरे मुँह मे कपड़ा ठूस और हाथ पैर चारपाई से बांध बहुत मारा पीटा व गला भी दबाया। उसका आरोप था कि वह मुँह मे कपड़ा इसलिए ठूसता है कि जब बह मारे तो पड़ोसी उसकी चीख पुकार नहीं सुन पाए वहीं उसने अपने पति कि किसी लड़की के साथ चक्कर होने की भी बात कही।
Post Comment