बिना बहुमत के पास किया गया बजट, सभासदों ने लगाए गंभीर आरोप, की जिलाधिकारी से मुलाक़ात
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर पालिका की बोर्ड बैठक में भारी अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए नगर पालिका के सात सभासदों ने जिलाधिकारी से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि बुधवार को पालिकाध्यक्ष डॉ. शरद गंगवार द्वारा बुलाई गई बोर्ड बैठक में बजट पास कराने को लेकर नियमों की अनदेखी की गई।
सभासदों ने बताया कि कुल 25 सदस्यों में से 21 बैठक में मौजूद थे। बजट पास कराने के लिए दो तिहाई बहुमत की आवश्यकता थी, लेकिन अध्यक्ष की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट 9 सभासदों ने विशेष प्रस्ताव का विरोध किया। ऐसे में प्रस्ताव अस्वीकृत हो गया, लेकिन फिर भी अध्यक्ष ने मीटिंग को पास घोषित कर दिया। विरोध करने पर लेखाकार ने विरोध में केवल 8 और पक्ष में 17 सभासद लिख दिए। इस पर सभासद प्रमोद शर्मा ने 9वें नंबर पर हस्ताक्षर कर स्पष्ट किया कि विरोध करने वालों की संख्या 9 है और प्रस्ताव पास नहीं हो सकता। सभासदों ने आरोप लगाया कि लेखाकार और अधिशाषी अधिकारी मिलीभगत से नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। नपा के आरआई द्वारा वार्डों में विकास कार्य न कराने की धमकी भी दी गई। सभासदों ने जिलाधिकारी से मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई और विरोध करने वाले सभासदों के वार्डों में विकास कार्य न रोके जाने की मांग की। इस दौरान शाहिद, रवींद्र कुमार, सौम्या, गीता देवी, पूजा शुक्ला, सुनील व गौरव माहौर सभासद मौजूद रहे।
Post Comment