×

बाबा साहेब का बैनर फटने पर हंगामा, युवक पर फाड़ने का आरोप

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट यूसुफ खान

कंपिल/फर्रुखाबाद
थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर तिहईया गांव में आंबेडकर जयंती पर लगाए गए शुभकामना संदेश के बैनर के फटने से विवाद खड़ा हो गया। गुरुवार सुबह बैनर फटा मिला, जिस पर ग्रामीणों ने गांव के एक युवक पर जानबूझकर बैनर फाड़ने का आरोप लगाया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को पूछताछ के लिए थाने ले गई।
ग्रामीणों ने बताया कि आंबेडकर जयंती के अवसर पर एक ग्रामीण की दीवार पर बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की तस्वीर के साथ शुभकामना संदेश का बैनर लगाया गया था। सुबह जब लोग उठे तो बैनर फटा हुआ मिला। यह देख गांव में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। आरोप है कि गांव का ही एक युवक, जो पूर्व में भी बाबा साहेब को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां करता रहा है, उसने ही बैनर फाड़ा है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। ग्रामीणों की मांग पर संदिग्ध युवक को पूछताछ के लिए थाने लाया गया। इसके बाद दर्जनभर से अधिक ग्रामीण भी थाने पहुंच गए और युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे। हालांकि इस मामले पर एसओ विश्वनाथ आर्या का कहना है कि बैनर तेज हवा से भी फट सकता है। फिलहाल किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Post Comment

You May Have Missed