×

डीएम ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिये आवश्यक निर्देश

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर

बागपत/ जिलाधिकारी अस्मिता लाल की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त जनसामान्य की शिकायतों के निस्तारण की प्रगति की समीक्षा की गई जिला सड़क सुरक्षा समिति से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई।जन शिकायतों का समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और संतोषजनक निस्तारण किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिकायतों की अनदेखी या विलंबित कार्रवाई को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रत्येक विभागाध्यक्ष को यह सुनिश्चित करना होगा पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण तय समय सीमा के भीतर हो। सड़क संकेतों की स्थापना, अतिक्रमण हटाने, ब्लैक स्पॉट्स की पहचान और सुधार, स्कूलों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाने तथा यातायात नियमों का अनुपालन के निर्देश दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राघवेंद्र सिंह, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अतुल कुमार, नगर पालिका बागपत अधिशासी अधिकारी के के भड़ाना, , शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग तथा संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post Comment

You May Have Missed