×

चेयरमैन गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ बोले…..बाजपुर के विकास में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: 17 अप्रैल- चेयरमैन गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ ने नगर के वार्ड नं.7 संजय नगर वार्ड में 130 मीटर टाईल्स रोड का शिलान्यास विधिवत पूजा अर्चना उपरान्त नारियल फोड़कर किया। इस दौरान चेयरमैन गित्ते ने कहा कि बाजपुर के विकास में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। बाजपुर के प्रत्येक वार्ड में विकास गंगा अनवरत बहती रहेगी। इस दौरान वार्डवासियों ने चेयरमैन गित्ते का फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर सभासद सुशील वर्मा, भगवान दास, जयबल्लभ उपाध्याय, एडवोकेट दीपक श्रीवास्तव, विवेक पाण्डेय, संजय शर्मा, मनोज शर्मा आदि थे।

Previous post

हिमायूंपुर से निकाली जाएगी बाबा साहेब की शोभायात्रा, कृष्ण मोहन चक्रवर्ती को बनाया गया शोभा यात्रा का अध्यक्ष

Next post

जिला एक उत्पाद के अंतर्गतl 150 छात्राओं को टेक्सटाइल पेंटिंग ट्रेनिंग के उपरांत किट भेंट किये गए।

Post Comment

You May Have Missed