जिला एक उत्पाद के अंतर्गतl 150 छात्राओं को टेक्सटाइल पेंटिंग ट्रेनिंग के उपरांत किट भेंट किये गए।
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना

फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद जिला उद्योग केन्द्र में
एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत आज 150 छात्राओं को टेक्सटाइल पेंटिंग ट्रेनिंग के उपरांत किट जिसमें सिलाई मशीन मोटर पायदान और अन्य जरूरी सामान दिया गया कमालगंज के ग्राम भटपुरा से आये बिपाशा ओर अमिता ने बताया ट्रेनिंग 12 दिन की ट्रेनिंग हुई थी ट्रेनिंग के बाद 2000/ भी खाते में आए थे सपना, ज्योति,शालनी अन्य छात्राओं ने सरकारीयोजना का लाभ लेकर बताया इस योजना से हमें शक्ति और रोजगार आसानी से मिल जाएगा। इस अवसर पर जिला उद्योग केन्द्र के सोनाली मोहम्मद, रिहान मोहम्मद ,आजम और सुनील यादव प्रधान सहायक व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
Post Comment