×

जन जन पीड़ितों की आवाज द्वारा ” हिन्दी पत्रकारिता दिवस” सकुशल संपन्न कराने हेतु बैठक- संजय कुमार

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट
संजय कुमार ।

गोरखपुर/जन जन पीड़ितों की आवाज संचालित जर्नलिस्ट एण्ड ए एस डब्ल्यू एसोसिएशन जीडीए टावर गोलघर गोरखपुर के संगठन प्रभारी संजय कुमार ने जन जन पीड़ितों की आवाज़ उत्तर प्रदेश के सभी संवाददाताओं, ब्यूरो प्रमुख, स्थानीय संपादक एवं जुड़े सभी पत्रकारों से अनुरोध किया है कि ” हिन्दी पत्रकारिता दिवस” पर आयोजित कार्यक्रम विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह के बारे में विचार-विमर्श करने हेतु दिनांक 20/4/2025 को दिन के 11 बजे से 1 बजे तक बैठक रखा गया है। इसमें सभी की उपस्थिति अनिवार्य किया गया है।
किसी आपातकालीन होने पर पूर्व में सूचना देने वाले को क्षमा किया जा सकता है परंतु बिना कारण अनुपस्थित होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
यह जानकारी संजय कुमार प्रदेश संगठन मंत्री जर्नलिस्ट एण्ड ए एस डब्लू एसोसिएशन एफ 6 प्रथम तल जी डी ए टावर ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया है।

Previous post

गोरखपुर में उर्स पर कव्वाली का होगा मुकाबलासलीम जावेद व शरीफ परवाज के बीच होगा जबरर्दस्त मुकाबला

Next post

तिलक समारोह का खाना खाकर दर्जनों लोग हुए फूड प्वाइजनिंग का शिकार, कई लोगों की हालत गंभीर

Post Comment

You May Have Missed