अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गुलदार की मौत
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: रामराज रोड चीमा कॉलोनी के सामने सड़क पर गुलदार के शावक का शव पड़ा होने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है अज्ञात बहन की चपेट में आने से गुलदार की मौत हुई।देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर बन्नाखेड़ा वन रेंज के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे जो शावक के शव को अपने साथ ले गए।बता दें कि चीमा कॉलोनी के आस पास लंबे समय से गुलदार देखे जा रहे हैं। शुक्रवार की सुबह करीब 5 बजे एक नन्हा गुलदार सड़क पर मृत मिला। गुलदार के शरीर पर चोट के निशान थे। ऐसा लग रहा था कि किसी वाहन से टकराकर इसकी मौत हुई है। वहीं पहुंचे वन्नाखेड़ा वन रेंजर नवल किशोर कपिल ने बताया कि इसकी उम्र करीब 1 से 2 वर्ष के बीच की है और ये नर है। उन्होंने बताया कि इसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर वन बीट अधिकारी ज्ञान सिंह वन विट अधिकारी मोनू आदि थे।
Post Comment