×

वन विभाग एवं एसओजी टीम ने एक स्कॉर्पियो में 3 लाख की खैर की लकड़ी बरामद की चालक स्कॉर्पियो छोड़कर मौके से फरार

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: वन विभाग एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर बिना नंबर प्लेट की स्कॉर्पियो कार का पीछा कर बाजपुर में पकड़ा जिसमें लगभग तीन लाख की खैर की लकड़ी बरामद की गई चालक स्कॉर्पियो छोड़कर मौके से फरार हो गया। वन विभाग की कार्यवाही से लकड़ी माफिया में मचा हड़कंप।वन विभाग एवं एसओजी की संयुक्त टीम जंगलात क्षेत्र से अवैध रूप से लकड़ी तस्करों द्वारा खैर एवं सागौन काटकर चोरी कर ले जाने पर अंकुश लगाने के लिए तवाड तोड़ छापामारी की जा रही है। एसडीओ किरन शाह ने बताया वन विभाग एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर खैर की लकड़ी जिसकी कीमत 3 लाख रुपए है।खैर के गिल्टे सहित एक स्कॉर्पियो कार
बाजपुर क्षेत्र में गुरुवार रात्रि समय लगभग 11 बजे बरहैंनी बाजपुर नैनीताल मार्ग पर एक स्कार्पियो बिना नंबर प्लेट को पीछा कर पकड़ लिया।जिसमे खैर से भरी स्कॉर्पियो को चालक छोड़कर भाग गया।टीम में तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर के एसओजी प्रभारी अशोक कुमार टम्टा ने बताया मुखबिर की सूचना पर एक स्कॉर्पियो को खैर के गिल्टे से भरी कार को पकड़ लिया।जिसमें लगभग तीन लाख खैर की लकड़ी को पकड़ा है।टीम में एसडीओ किरन शाह मनमोहन,अज्जू,अरुण,मुराद।टीम ने स्कॉर्पियो में भरे खैर के गिल्टे अपने कब्जे में लेकर रामनगर में स्कॉर्पियो को खड़ा किया गया। एसडीओ किरन शाह ने बताया वन अधिनियम एक्ट के तहत स्कॉर्पियो वाहन को सीज करते हुए अज्ञात लकड़ी तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। जंगलात क्षेत्र से लकड़ी तस्करों को लकड़ी चोरी करने नहीं दिया जाएगा।लकड़ी तस्करों को चिन्हित किया जा रहा है।

Post Comment

You May Have Missed