भोला कॉलोनी के चार लड़के अचानक घर से गायब हो गए
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन उत्तराखंड बाजपुर/ उधमसिंह नगर: भोना इस्लामनगर वार्ड नंबर 12 निवासी के चार बच्चे 25 अगस्त को समय लगभग 6:30 बजे से कहीं चले गए हैं।जिनकी काफी खोजबीन की आसपास के क्षेत्र में कोई सुराग नहीं मिला।पीड़ित परिवारों ने एस आई कुसुम रावत को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करते हुए बच्चों का पता लगाने की मांग की।निवर्तमान सभासद राजदीप तिवारी सभासद पद के प्रत्याशी ललित कोछड़ ने चारों पीड़ित परिवारों की संयुक्त रूप से गुमसुदगी की रिपोर्ट एसआई कुसुम रावत को देकर बताया सोहम 13 वर्ष पुत्र बाबू,ध्रुरुव 15 वर्ष पुत्र प्रीतम,आकाश सिंह 12 वर्ष पुत्र राजेंद्र सिंह,लवप्रीत सिंह गिल 13 वर्ष पुत्र राजू सिंह गिल,कल शाम 6:30 बजे से कहीं अचानक चले गए जिनकी आसपास के क्षेत्र में रात के लगभग 11:00 बजे तक ढूंढने का प्रयास किया गया लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। परिजनों को डर इस बात का सता रहा है कि बच्चों के साथ कोई अनहोनी घटना न घट जाए।उन्होंने पुलिस न्याय की गुहार लगाते हुए बच्चों का पता लगाने की मांग की है। जिस पर कोतवाल नरेश चौहान के निर्देश पर शहर के सभी सीसीटीवी फुटेज खांगले जा रहे हैं।
Post Comment