बिनौली पुलिस ने चार वारंटी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत बिनौली बागपत पुलिस द्वारा जनपद में अपराधो की रोकथाम एवं वारंटी/ वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाऐ जा रहे अभियान के अन्तर्गत बिनौली थाना पुलिस एस आई हिमांशु सागर, महिला उ0 नि0 शीलेश चौधरी, दीपक भाटी , पकज कुमार, तरूण कुमार ने थाना क्षेत्र के अलग अलग गाँव से 04 वारंटी अभियुक्त, साबिर पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम शेखपुरा थाना बिनौली, याकूब पुत्र अब्बास निवासी ग्राम बरनावा थाना बिनौली, विपिन ऊफ कैप्टन पुत्र नरेश निवासी ग्राम जिवाना थाना बिनौली, सुधीर त्यागी पुत्र ओम दत्त निवासी ग्राम गल्हैता थाना बिनौली को किया गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए जेल भेज।
Post Comment