ग्रामीण चिकित्सक समाजिक एशोसिएशन ने धूमधाम से मनाई बाबा साहब अंबेडकर जयंती
रिपोर्ट- डा.बीरेन्द्र सरोज आजमगढ




आजमगढ़: ग्रामीण चिकित्सक सामाजिक एसोसिएशन द्वारा आज दिनांक (20 अप्रैल) आजमगढ़ के नेहरू हाल के सभागार मे भारतरत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पूरे उत्साह के साथ मनाई गई। पूर्वांचल के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में ग्रामीण चिकित्सक एकत्रित हुए और बाबा साहब के विचारों पर चलने तथा समाज में समानता और भाईचारा कायम करने का संकल्प लिया।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजय जैसवारा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मुख्य अतिथि डॉ. अजीत कुमार (एम.बी.बी.एस.-एम.डी.) और डॉ. नीतीश कुमार यादव व विजय लक्ष्मी हास्पीटल का चेयरमैन डाक्टर बिषभ पटेल एम एस ने बाबा साहब के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की और कार्यक्रम का शुभारंभ किया। गायक कलाकार व कवि डाक्टर आर वी रंजन जिला सचिव ने गीतों के माध्यम से बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला।
प्रदेश सचिव डॉ. संतोष शर्मा ने कहा कि ग्रामीण चिकित्सक समाजिक एशोसिएशन बाबा साहब की विचारधारा पर अग्रसर है जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने ग्रामीण चिकित्सको को सम्बोधित करते हुए कहा कि कुछ लोग थे जो वक्त के सांचे मे ढल गये कुछ लोग थे जो वक्त का सांचा बदल गये इसी के साथ ही ब्लाक संरक्षक डाक्टर ज्ञान चन्द गौतम ने अपने बिचारो को रखते हुए कहा का बाबा साहब के मार्गदर्शन में अपने अधिकारों और सम्मान के लिए संगठन लगातार संघर्ष कर रहा है। प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. अनिल सरोज ने कहा कि बाबा साहब ने हमेशा सर्वसमाज की बात की। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश प्रवक्ता डॉ. दिनेश शर्मा ने किया। इस अवसर पर महासचिव डॉ. ओ.पी. सरोज, जिला सचिव डॉ. आर. बोरंजन, प्रदेश उपसचिव डॉ. एस.के. तिवारी, डाक्टर अनिल कुमार ब्लाक उपाध्यक्ष मोहम्मदपुर महिला चिकित्सक डाक्टर रीना देवी , महिला चिकित्सक डाक्टर रेखा , महिला चिकित्सक डाक्टर रंजना मौर्या, अनुराग गुप्ता, विरेन्द्र सरोज, विनोद शर्मा, संदीप कुमार, अनिल कुमार, सी.वी. सरोज, डा. कैलाश सरोज, हरीराम सरोज, अनुराग पटेल, वी. के. सिंघम, शैलेश सिंह, अजय कुमार, राजाराम सरोज, कमलेश राज सहित सैकड़ों चिकित्सक उपस्थित थे।
Post Comment