×

एफ आर सी टी की पहल अपने सदस्य के संकट का बनी सहारा, सहयोग दिलाने का दिया भरोसा

आज़मगढ़-

आजमगढ़ के गोल्डन फॉर्चून होटल में एफ आर सी टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में फास्ट रिलीफ चैरिटेबल के सदस्य के आर्थिक संकट में सहयोग एवं सदस्यता बढ़ाने के लिए चर्चा की गई । बैठक में सभी लोगों ने कहा कि एफ आर सी टी की टीम ने बनाया एक नया मुकाम । संस्था से जुड़ने के लिए देने होंगे मात्र 50 रुपए है। सदस्य के निधन पर सहयोग के लिए आगे बढ़कर काम कर रही है, संस्था से जुड़े सदस्य के निधन हो जाने पर परिवार के नॉमिनी सदस्य को 50 लाख तक की सहयोग का लक्ष्य है, सदस्य की गंभीर बीमारी,या मार्ग दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो जाने पर इलाज के लिए सहयोग करने जैसा काम करती है, संस्था लड़की के विवाह के लिए 5 लाख तक की सहयोग का काम करती है यूपी में ये एक पहली संस्था है जो व्यवसाय की भावना से ऊपर उठकर सहयोग करती है,यहां कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रोफेशन /व्यवसाय से जुड़ा हो कोई फर्क नहीं पड़ता, संस्था सिर्फ मानव का सहयोग करती है, एफ आर सी टी संस्था से जुड़ने /सदस्य बनने के लिए 18 से 55 वर्ष के लोग बन सकते हैं, टीम से जुड़े जनार्दन यादव सह संस्थापक,संतोष यादव जिला अध्यक्ष,जसवंत यादव,राम उजागर यादव जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,डॉ,अखिलेश यादव मंडल प्रवक्ता,सर्वेश कुमार यादव,ब्रजेश कुमार भारती ,जय प्रकाश यादव मंडल महामंत्री,अशोक यादव सदस्य प्रदेश कोर टीम,यशवंत यादव सदस्य प्रदेश कोर टीम ,प्रदीप कुमार यादव जिला उपाध्यक्ष,रजनीश कुमार पांडे जिला मीडिया प्रभारी , सतन्जय यादव मंडल अध्यक्ष, प्रदीप यादव जिला उपाध्यक्ष,अतुल सिंह,सूर्य प्रकाश जिला आई टी सेल प्रभारी,घनश्याम यादव,आदित्य वैभव जिला अध्यक्ष, अंजू राय जिला अध्यक्ष महिला विंग,सिंपल सिंह जिला महामंत्री महिला विंग ,सुमी आदि ने संस्था के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

Post Comment

You May Have Missed