×

श्री बाला जी महाराज शोभायात्रा एवं श्याम निशान यात्रा व भक्त मेला श्याम संकीर्तन की तैयारियां शुरू

कायमगंज/फर्रुखाबाद
बालाजी के दीवाने परिवार द्वारा 4 सितंबर को आयोजित श्री बालाजी महाराज शोभायात्रा एवं श्याम निशान यात्रा एवं 5 सितंबर को आयोजित श्री बालाजी महाराज भक्त मेला एवं श्री श्याम संकीर्तन की तैयारी हेतु एक अति आवश्यक बैठक सी पी गेस्ट हाउस कायमगंज में आयोजित की गई जिसमें कार्यक्रम की सभी तैयारियों की फाइनल रुपरेखा तय की गई । जिसमें सभी बालाजी के दीवाने परिवार के सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में मुख्य रूप से पियूष अग्रवाल, संजय बंसल,अमित अग्रवाल, मुकेश दुबे, राजीव गुप्ता, रावण दहन कमेटी रोहित मित्तल, अनुराग गोयल,नर्पेँद्र अग्रवाल, सुनील अग्रवाल,वैभव सिंघल, मयंक अग्रवाल, रोहित मित्तल, रिंकल रस्तोगी,नीरज अग्रवाल, रवि सक्सेना, पंकज अग्रवाल, अश्वनी मिश्रा,अनार सिंह, विपिन अग्रवाल, हर्षित अग्रवाल, अनिकेत भारद्वाज,विशाल गुप्ता व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Post Comment

You May Have Missed