घर से लापता किशोरी का दो दिन बाद गाँव के बाहर पेड़ पर लटकता मिला शव माँ ने गाँव के युवक पर लगाया हत्या का आरोप
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार




कन्नौज। शुक्रवार से अचानक घर से लापता हुई किशोरी का पता लगा रहे परिजनों को रविवार को गांव के बाहर पेड़ पर लटकता मिला शव। शव मिलने से परिजनों और गांव में मचा हडकंप। परिजनों की सूचना पर पहुचे ठठिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम हाउस। जानकारी के अनुसार ठठिया थाना क्षेत्र के खानपुर चौकी के गांव खानपुर निवासी गुड्डी देवी पत्नी स्व. महेश चंद ने ठठिया थाना प्रभारी को तहरीर देते हुए बताया कि हमारी पुत्री सोनम उम्र 18 वर्ष 18 अप्रैल को रात में अचानक घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने आसपास काफी खोजा पर उसका पता नहीं लगा। माँ ने खानपुर चौकी पर बेटी के घर से लापता होने की सूचना दी थी और हमने आशंका जताई थी कि गांव के एक युवक ने ही मेरी बेटी को अगुवा किया है पर खानपुर चौकी पर मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई। रविवार को सुबह गांव के लोगों ने बताया कि तुम्हारी बेटी का शव गांव के बाहर पेड़ पर लटक रहा है। परिजनों की सूचना पर पहुचीं ठठिया पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के भेजा है। ठठिया थाना प्रभारी ने बताया कि मृतिका की माँ ने गांव के युवक पर बेटी की हत्या कर बाद में शव लटकाने का आरोप लगाया है जिसकी जाचं की जा रही है


Post Comment