होम्योपैथिक शिविर में 295 लोगों को निशुल्क दवाइयां वितरण की
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: उत्तराखंड के होम्योपैथिक चिकित्सा सेवाएं निर्देशक डा0 जे०एल०फिरमाल एवं जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ0 महेश चंद्र जोशी के आदेशानुसार, डेंगू संक्रमण से संवेदनशील क्षेत्र आगनवाङी केंद्र महेशपुरा 6 ग्राम महेशपुरा, बाजपुर मे डेंगू जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेश सैनी द्वारा किया गया।आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) बाजपुर की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 शिखा सम्मल, फार्मासिस्ट वतन कुमार द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया।साथ ही होम्योपैथिक औषधि एउपाटोरिम परफोलियातुम 30 का डेंगु के विरुद्ध प्रतिरोधक क्षमता वर्धन हेतु निशुल्क वितरण किया गया। डेंगू जागरुकता अभियान में बाल विकास परियोजना सैक्टर महेशपुरा की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया साथ ही जनसंपर्क मे सहयोग प्रदान किया ।इस आउटरीच डेगु जागरुकता शिविर मेलाभार्थी 295 रहे।
Post Comment