*मधुवन कलस्टर वार्षिक आम सभा -स्टेट फेडरेशन की अध्यक्ष उमा जोशी बनी
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: मधुवन स्वायत सहकारिता समिति की वार्षिक आम सभा का आयोजन कलस्टर की अध्यक्ष सुश्री उमा जोशी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें महिलाओं के आजीविका संवर्धन की जानकारी के साथ-साथ आत्मनिर्भर होने की बात कही गई। वहीं मधुबन कलस्टर की अध्यक्ष उमा जोशी को स्टेट फेडरेशन की अध्यक्ष चुने जाने की बधाई समस्त समूह की महिलाओं एवं अधिकारीगण के द्वारा दी गई।मुख्य अतिथि के रूप में खंड विकास अधिकारी कुंदन सिंह बिष्ट, सहायक खंड विकास अधिकारी सुरेश चंद्र पंत, जिला परियोजना प्रबंधक राजेश श्रीवास्तव एवं अक्षय सहायक परियोजना प्रबंधक संस्थाएं एवं समावेशन आदि उपस्थित रहे।
खंड विकास अधिकारी के द्वारा मधुवन कलस्टर को बरहैनी में 0.278 हेक्टेयर भूमि मधुवन कार्यालय व बहुउद्देशीय ग्रोथ सेंटर बनाए जाने के लिए राजस्व विभाग द्वारा भूमि आवंटित की गई जिसमे मधुवन कलस्टर की अध्यक्ष उमा जोशी का विशेष योगदान रहा जिसके लिए खंड विकास अधिकारी जी के द्वारा सभी महिलाओ को बधाई दी गई तथा साथ ही साथ आवास, मनरेगा एवं विभिन्न विभागों से कन्वर्जेंस कर आजीविका को दोगुनी करने एवं जिला परियोजना प्रबंधक श्रीवास्तव के द्वारा रिप परियोजना विकासखंड एवं जिले स्तर की विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
एरिया कोऑर्डिनेटर रिजवान अली के द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओ को बचत करने विकासखंड स्तर से योजना एवं बैंकों से ऋण प्राप्त कर रोजगार करने की बात कही गई। उद्यान विभाग से सागर के द्वारा स्वयं सहायता समूह को सब्सिडी के लाभ के बारे में बताया गया
समापन के समय अध्यक्ष की भूमिका निभा रही सुश्री उमा जोशी ने मधुबन कलस्टर के आय व्यय का ब्योरा देते उपस्थित समस्त अधिकारी गण एवं समस्त समूह की महिलाओं का धन्यवाद किया एवं वार्षिक आमसभा का समापन किया जिसके पश्चात उपस्थित समस्त समूह की महिलाओ ने कलस्टर की अध्यक्ष उमा जोशी का दिल से धन्यवाद किया।उपस्थिती सुनील कुमार ऊंचा कोटी,निशा रावत, उर्मिला, सोनी, संदीप, उर्मिला कांडपाल, गीता, चांदनी, शांति, बबीता, राधा, गुलनाज, ज्योति, भावना, प्रेमा रावत, कलादेवी, कैलाशो देवी आदि उपस्थित रहे।
Post Comment