थाना आईटीआई पुलिस ने गुम हुए 8 मोबाइल मोबाइल स्वामियों को लौटाये आए
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
काशीपुर थाना आईटीआई /उधमसिंह नगर: पुलिस द्वारा गुम हुए कीमत करीब 1,72,000/- रु0 के कुल 08 मोबाईल फोन को बरामद कर लौटाया :-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र मे गुम होने वाले मोबाईल फोन को CEIR (central equipment identify register) Portal” के माध्यम से बरामद करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त आदेश के अनुपालन मे CEIR पोर्टल के माध्यम से गुम हुऐ मोबाईल फोन को बरामद करने सीसीटीएनएस पोर्टल में नियुक्त हे०कानि० हेमचन्द्र और कानि० 834 संदीप नेगी द्वारा गुम हुए मोबाइल का डाटा पोर्टल में अपलोड कर CEIR पोर्टल पर रोज निगरानी रखते हुए आज दिनांक 31/08/2024 को (1) जयवीर सिंह पुत्र भोपाल सिंह निवासी निवासी जसपुर खुर्द थाना आईटीआई जनपद ऊधम सिंह नगर का मोबाईल फोन रेड्मी 5 आई कीमत 12,000/-रु0, (2) मलकीत सिंह पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम कनकपुर थाना आईटीआई जनपद ऊधम सिंह नगर का मोबाईल फोन विवो वी-20 कीमत 30,000/- रु0,(3) रंजना पत्नी राकेश सिंह निवासी खड़कपुर देवीपुरा थाना आईटीआई मोबाईल फोन टेक्नो गो, कीमत 12,000/- रु0, (4) अविनाश चौबे पुत्र दिग्विजय सिंह निवासी नियर नेहा गैस एजेंसी आर्यनगर थाना काशीपुर मोबाईल फोन मोटोरोला कीमत 15,000/- रु0, (5) कमल पुत्र रामकिशोर निवासी भगतपुर टांडा जिला मुरादाबाद मोबाईल फोन सैमसंग A-23 कीमत रु0 25,000/, (6) दलविंदर सिंह पुत्र नागेद्र सिंह निवासी निझडा फार्म थाना आईटीआई काशीपुर मोबाईल फोन ओप्पो एफ-15, कीमत 25000/- रु0, (7) अरविंदर पुत्र बलजिंदर सिंह निवासी जैतपुर घोसी थाना आईटीआई मोबाईल फोन विवो वी-25, कीमत 35,000/- रु0, (8) वीर सिंह निवासी ग्राम फिरोजपुर थाना काशीपुर मोबाईल फोन – ओप्पो A54 कीमत 18,000/- रु0 जो थाना आईटीआई क्षेत्रान्तर्गत गुम हो गये थे । उपरोक्त सभी मोबाईल फोन को बरामद कर आज मोबाइल स्वामी उपरोक्तगण को उनके मोबाइल फोन बरामद होने की जानकारी देकर थाना आईटीआई बुलाया गया तथा बरामदा फोन को उन्हें प्रदान किया गया । मोबाइल फोन स्वामी द्वारा खोये फोन प्राप्त कर अत्यधिक खुश हुए तथा पुलिस के इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की ।
बरामदगी मोबाईल फोन :-
1- `मोबाईल फोन रेड्मी 5 आई कीमत 12,000/-रु0
2- मोबाईल फोन विवो वी-20 कीमत 30,000/- रु0
3- मोबाईल फोन टेक्नो गो, कीमत 12,000/- रु0
4- मोबाईल फोन मोटोरोला कीमत 15,000/- रु0
5- मोबाईल फोन सैमसंग A-23 कीमत रु0 25,000/
6- मोबाईल फोन ओप्पो एफ-15, कीमत 25,000/- रु0,
7- मोबाईल फोन विवो वी-25, कीमत 35,000/- रु0
8- मोबाईल फोन ओप्पो A54 कीमत 18,000/- रु0
Post Comment