करंट से अधेड की मौत, परिवार मे मचा कोहराम
कायमगंज – जनपद कासगंज के थाना दरियाओंगंज के गांव औरंगाबाद निवासी शिव कुमार (45) के घर के सामने मंदिर पर अखंडपाठ हो रहा था अखंडपाठ मे शिव कुमार बैठ कर चौपाई कह रहे थे तभी अचानक माइक मे करंट उतर आया और वह चिपक कर अचेत हो गया वहाँ मौजूद ग्रामीण उसे आनन फानन सीएचसी लाये जहाँ डॉक्टर विपिन कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया उसकी मौत की सूचना मिलते ही परिवार मे कोहराम मच गया। परिजन शव लेकर घर चले गये।
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Image-2024-08-30-at-3.59.11-PM-1024x485.jpeg)
Post Comment