×

शराब की बोतल बनाने की फैक्ट्री में लगी आग: जान बचाकर भागे मजदूर, फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुटी

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फिरोजाबाद। शराब की बोतल बनाने की फैक्ट्री में भट्टी लीक होने से आग लग गई। आग लगते ही वहां पर काम करने वाले मजदूर भाग खड़े हुए। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गईं जो आग बुझाने में जुटी हुई हैं।
गर्मी बढ़ने के साथ ही आग लगने की घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं। सोमवार को थाना दक्षिण क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया भाऊ का नगला स्थित मित्तल सिरेमिक्स फैक्ट्री में आग लग गई। आग की लपटें उठती देख वहां काम करने वाले मजदूरों ने शोर मचाने के साथ ही दौड़ लगा दी। मजदूर बाहर की ओर भाग खड़े हुए। उन्होंने फैक्ट्री मालिक गणेश नगर निवासी राजकुमार मित्तल को घटना की जानकारी दी। उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। फैक्ट्री मालिक ने बताया कि भट्टी लीक होने की वजह से यह आग लगने की घटना घटित हुई है। इसमें किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। फायर ब्रिगेड आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। शीघ्र ही आग पर काबू पा लिया जाएगा। फैक्ट्री में शराब की बोतल बनाने का काम किया जाता है। यहां बनने वाली कांच की बोतलों को एक्सपेार्ट किया जाता है।

Previous post

शादी समारोह से वापस अपने घर लौट रहे एक ही परिवार के सात लोगों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर दो महिलाओं की मौत

Next post

मुठभेड़ में 15 हजार का इनामी बदमाश पुलिस ने पकड़ा आरोपी ने की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में पैर में लगी गोली

Post Comment

You May Have Missed