युवक को तमंचा लहराना पड़ा महंगा पुलिस ने तमंचे सहित पकड़ा
रिपोर्ट सुदेश वर्मा




बागपत/ बडौत/ छपरौली थाना क्षेत्र में एक युवक को तमंचा लहरा कर धमकाना मंहगा पड़ गया थाने में 16 अप्रैल को मनोहर लाल पुत्र यशपाल निवासी ग्राम कुर्डी ने लिखित तहरीर देकर आवगत कराया आकाश पुत्र राजिन्द्र निवासी ग्राम कुर्डी ने उसके साथ तंमचा लहराते हुए गाली गलौच की व जान से मारने की धमकी दी पुलिस ने बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता मिली। फरार चल रहे आरोपी युवक को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आकाश पुत्र यशपाल काफी समय से फरार चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस उप निरिक्षक अनुज कुमार नवनीत कुमार महमूद सौपाल अजीत ने घेराबंदी कर उसे पकड़ कर जेल भेज दिया।


Post Comment