पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप मोहम्मद नाजिम ने जीती
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर के हल्द्वानी में आयोजित 2024 कुमाऊं एवं नॉर्थ इंडिया कप पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप। गेम बैच प्रेस बी डव्लू 83,5 केजी लिफ्ट 130 केजी विजेता मुंडिया कला निवासी मोहम्मद नाजिम प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। सीईओ अर्जुन गुलाटी स्ट्रांग मैन कॉरपोरेशन गौरव पंडित द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अंकित मिश्रा ओरंगेनाइजर आदि थे।
Post Comment