×

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी द्वारा किया गया आउटरीच कार्यक्रम।

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल

फिरोजाबाद । जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन आशीष कुमार मित्तल (आई.एन.) द्वारा आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें , जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी द्वारा उपस्थित पूर्व सैनिकों/पूर्व सैनिक आश्रितों एवं द्वितीय विश्व युद्ध की विधवाओं को राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किए जाने के सम्बन्ध में प्रकाश डाला गया। इस दौरान, पूर्व सैनिकों एवं पूर्व सैनिक आश्रितों को स्वाबलंबी बनाए जाने, स्वरोजगार हेतु प्रेरित किया गया तथा शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के जिला खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के माध्यम से लाभान्वित होने के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। जिससे, अधिक से अधिक पूर्व सैनिक एवं उनके आश्रित उसका लाभ प्राप्त कर सकें।

जिलाधिकारी के निर्देशानुसार पैनुरी ग्रान्ट के तहत लाभान्वित ऐसे पूर्व सैनिक जिन्होंने भारतीय जल, थल एवं वायु सेना में निर्धारित अवधि 15 वर्ष से कम सेवा की हो एवं किन्हीं कारणों वश सेवानिवृत हुए हों तथा उन्हें, किसी भी प्रकार की केन्द्र सरकार/राज्य सरकार द्वारा कोई पेंशन आदि का लाभ नहीं मिल रहा हो एवं उनकी आयु सीमा कम से कम 65 वर्ष हो, की पात्रता की जॉच/सत्यापन की गई। साथ ही, सभी पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों को समाज मे अनुशासन में रहने हेतु प्रेरित किया गया। जिससे, सैनिकों के प्रति आम जनमानस में आदर व सम्मान मिले।

वरिष्ठ कोषाधिकारी वैभव कुमार पैनुरी ग्रान्ट का लाभ प्राप्त कर रहे पूर्व सैनिक एवं पूर्व सैनिक आश्रितों तथा द्वितीय विश्व युद्ध की विधवाओं को दातव्यनिधि के माध्यम से चैक वितरित किये और साथ ही पूर्व सैनिकों/उनके आश्रितों की कोषागार से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की समस्या का त्वरित निस्तारण किये जाने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से कैप्टन (आई.एन.) आशीष कुमार मित्तल (अ0प्रा0), जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, कमाण्डर बिजेन्द्र सिंह, पूर्व प्रभारी ई.सी.एच.एस. एवं कर्मचारी राघवेन्द्र, राम कुमार, मु0 लुकमान, आ0सो0कर्म0 कु0 सपना, पूर्व सैनिक, पूर्व सैनिक आश्रित एवं द्वितीय विश्वयुद्ध की विधवायें व अन्य उपस्थित रहे।

Post Comment

You May Have Missed