जहर देकर मारने की धमकी देने पर बहु पर केस दर्ज, चचिया ससुर ने दी थी तहरीर
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान कायमगंज/
फर्रुखाबाद मोहल्ला बजरिया राधाकृष्ण में चचिया ससुर ने भतीजे की पत्नी पर जहर देकर जानकर से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कराया। नगर के मोहल्ला बजरिया राधाकृष्ण निवासी प्रदीप चंद्र भारद्वाज ने कोतवाली में दर्ज कराए गए मुकद्में में कहा है कि 29 जुलाई को उसके भतीजे की पत्नी पूनम ने उसके पूरे परिवार को जहर देकर मारने की धमकी दी थी। दर्ज मुकद्में में उसने कहा कि उसके पास इसका वीडियो भी पास है। पुलिस ने मुकद्मा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Post Comment