ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: विकासखंड के ग्राम गोबरा नंबर 8 में संगत से के सहयोग से बनाए गए नए गुरुद्वारा साहिब में विधिवत रूप से गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश किया गया। गुरुद्वारा साहिब बाजपुर से गुरुद्वारा नानकसर ठाठ के मुख्य सेवादार बाबा प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में गुरु ग्रंथ साहिब जी की सवारी को पांच प्यारों की अगुवाई में श्रद्धापूर्वक संगत द्वारा शोभायात्रा निकालकर ले जाया गया।रास्ते में विभिन्न स्थानों पर संगत ने गुरु ग्रंथ साहिब का पुष्प वर्षा कर एवं शिरोपा भेंट कर स्वागत किया। जगह-जगह स्वागत द द्वार बनाकर प्रसाद वितरण किया गया। इटावा चौराहे पर गुरुद्वारा बाजपुर के अध्यक्ष कुलविंदर सिंह किंदा,दर्जा राज्य मंत्री मनजीत सिंह, किसान नेता जगतार सिंह बाजवा,पूर्व दर्जा मंत्री राजेश कुमार,जितेंद्र शर्मा आदि ने गुरु ग्रंथ साहिब की शोभायात्रा का स्वागत किया। नवनिर्मित गुरुद्वारा साहिब कमेटी के सदस्य एडवोकेट जरनैल सिंह एवं पंथ सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा का निर्माण संगत के सहयोग से किया गया है।
आठ मई को गुरुद्वारा साहिब में विशाल कीर्तन दरबार का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर हरवीर सिंह,स्वयंवर सिंह, दारा सिंह, गुरसेवक सिंह, मंगा सिंह,जीत सिंह,साहब सिंह, पहलवान सिंह, गुरजीत सिंह, दिलीप सिंह,करनैल सिंह, जगीर सिंह,मंगल सिंह, कश्मीर सिंह आदि थे।

By eid eid

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *