ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरोचीफ ताहिर कुरैशी

मथुरा/ शहर के चार प्रमुख स्थानों पर बम ब्लास्ट हुआ। इसमें डीएम ऑफिस, रिफाइनरी और श्रीकृष्ण जन्म भूमि के आसपास के दो स्थान शामिल रहे। धमाके की आवाज सुनकर लोग जमीन पर लेट गए। सायरन बजाकर लोगों को अलर्ट किया गया। लोगों ने तत्काल फायर बिग्रेड और पुलिस को सूचना दी। एसएसपी श्लोक कुमार और डीएम सीपी सिंह मौके पर पहुंचे। घायलों को तत्काल एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर ने इलाज कर उनकी जान बचाई। मॉकड्रिल के दौरान नागरिक सुरक्षा के अलावा पुलिस पीएसी होमगार्ड बिजली विभाग फायर ब्रिगेड स्वास्थ्य विभाग लोक निर्माण विभाग के अलावा एनसीसी,एनएसएस से जुड़े लोग शामिल हुए। उन्हें युद्ध की स्थिति में बचाव के लिए किए जाने वाले अभ्यास की तैयारी के बारे में जानकारी दी गई।