ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल

फिरोजाबाद । जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में विद्युत विभाग के कार्यों की एक बैठक उनके कक्ष में आयोजित की गई। जिसमें, जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अभियंताओं को निर्देशित किया कि अपने-अपने लक्ष्य के अनुसार विद्युत विभाग की टीमें जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमणकर ससमय विद्युत के बकाया बिलों की अधिकाधिक वसूली करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लक्ष्यों को सैक्टरवार, पंचायत सचिवों एवं के जे0ई0 वार बांटते हुए, वसूली करके लक्ष्य की पूर्ति करें। तथा, बिलों के भुगतान हेतु मीटर रीडरों के साथ पंचायत सचिवों की ड्यूटी लगाई जाए। जिससे, बकाया बिलों के भुगतान की वसूली आसानी से हो सके।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने एक्स0ई0एन0 जसराना के कार्यों की खराब प्रगति और लक्ष्य के सापेक्ष कम वसूली पर नाराजगी प्रकट करते हुए, चार्जशीट देने के निर्देश दिए, इसी तरह फिरोजाबाद एवं फरिहा के एक्स0ई0एन0 को खराब प्रगति पर नाराजगी प्रकट करते हुए निर्देशित किया कि, कार्यों में सुधार लाए, अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहे।
बैठक में मुख्य रूप से अपर जिलाधिकारी वि0रा0 विशु राजा, जिला विकास अधिकारी, जिला एवं अर्थ संख्या अधिकारी व अन्य उपस्थित रहे।