ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
अलग अलग मार्ग दुर्घटना मे जनपद कासगंज के थाना गंजडुंडवारा निवासी गुड्डी (58) पत्नी अनुज क्षेत्र के गांव नरसिंगपुर निवासी सर्वेश सक्सेना (50) पत्नी राजेंद्र सक्सेना (50) नगर के ट्रांसपोर्ट निवासी रूपम (48) पत्नी संजय कुमार क्षेत्र के गांव लुधइया निवासी रमन यादव (33) शिवरई मठ निवासी नूरनवी (28) कम्पिल क्षेत्र के बाद अकराबाद निवासी दिलीप (20) क्षेत्र के गांव भगौतीपुर निवासी व्रजेश (35) व अनुज (26) नगर से सटे गांव सुभानपुर निवासी नसीम खान (48) घायल हो गए सभी घायलों को आसपास के लोगो व 108 एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद नसीम को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया।