-पुल के पास खड़ी मिली साइकिल और चप्पलें, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल, प्रशासन तलाशने की तैयारी में जुटा

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
कायमगंज क्षेत्र के गांव आखूनपुर निवासी संतराम यादव का 14 वर्षीय पुत्र संदीप शुक्रवार दोपहर 12 बजे गांव से कुछ दूरी पर स्थित एक अमरूद के बाग में अमरूद तोड़ने गया था। उसके साथ गांव का ही एक और लड़का भी था। कुछ देर बाद ही पुलिया से गुजर रहे राहगीर ने एक बच्चे को पानी में डूबते देखा और आसपास के ग्रामीणों को जानकारी दी। किसी बच्चे के बाढ़ के पानी में डूबने की खबर फैलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर पहुंच गई। मुख्य मार्ग पर स्थित क्षतिग्रस्त पुलिया के पास खड़ी साइकिल और पास पड़ी चप्पलों को देखकर ग्रामीणों ने साइकिल की पहचान संत कुमार के पुत्र संदीप की होना बताया। मौके पर परिवार की महिलाएं और मां सुनीता भी पहुंच गई संदीप के बाढ़ के पानी में डूबने की आशंका पर वे दहाड़े मार कर रोने लगी। कुछ ही देर में मौके पर आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।
लोगों का कहना था कि संदीप मुख्य मार्ग से लगभग 400 मीटर की दूरी पर बाढ़ के पानी में घिरे अमरूद के बाग में अमरूद तोड़ने के लिए आया था। वह कहां लापता हो गया इसका किसी के पास कोई जवाब नहीं था। लोगों का कहना था कि गांव के सूरज का पुत्र आर्यन भी उसके साथ आया था। जब आर्यन को बुलाया गया तो वह घबरा गया और उसने संदीप के साथ आने से इनकार कर दिया। लापता किशोर के पिता संतराम ने बताया कि संदीप कक्षा 9 का छात्र है आज बुखार होने के कारण वह स्कूल नहीं गया था। जबकि उसकी बहन शिवानी और छोटा भाई प्रियांशु स्कूल गए थे। वह कब घर से यहां तक आया इसकी जानकारी मां सुनीता को भी नहीं थी। पुत्र के लापता हो जाने पर सुनीता का रो-रो कर बुरा हाल था। गांव की महिलाएं उसे ढांढस बंधाने का प्रयास कर रही थी।
घटना की सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्रा, अवधेश कुमार लेखपाल आशीष वर्मा मौके पर पहुंचे। लता किशोर की तलाश के लिए वह गोताखोरों को बुलाने की व्यवस्था की जा रही है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *