ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
कायमगंज क्षेत्र में जहां हर रोज चोरों की आमद और ड्रोन उड़ने की घटनाओं से ग्रामीण रात रात भर जाग कर पहरा दे रहे हैं। गुरुवार देर रात नगर से सटे घसिया चिलौली गांव में घटी चोरी की घटना से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
घसिया चिलौली निवासी इदरीस के घर में देर रात चोर दीवार फांद कर घुसे। उस समय इदरीस व अन्य परिवारजन छत पर सोए थे। नीचे कमरे में इदरीस का पुत्र रवि सोया हुआ था। सुबह जब लोग नीचे आए तो रवि बेसुध सोया हुआ था और कमरे में रखी अलमारी बक्सा खुला पड़ा था और सामान बिखरा हुआ था। जबकि इस कमरे के साथ ही दो अन्य कमरों का सामान सुरक्षित था। इदरीस ने बताया कि चोर उसके पुत्र को बेहोश कर अलमारी में रखे 36 हजार रूपये और सोने चांदी के कीमती जेवर चुरा ले गए हैं।
घटना की सूचना पाकर मंडी चौकी प्रभारी अवधेश कुमार और प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्रा मौके पर पहुंचे और परिजनों से जानकारी की। इदरीस के अलावा उसके दो अन्य भाइयों के कमरों के सुरक्षित होने के कारण पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *