ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज/फर्रुखाबाद
पुलिस अधिक्षक के निर्देश पर क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्रा और कस्बा चौकी प्रभारी नागेन्द्र सिंह ने भारी फोर्स के साथ दिल्ली रोड स्थित पुल गालिब तिराहे पर गुरुवार को देर रात अभियान को अंजाम दिया। इसी क्रम में पुलिस की दूसरी टीम, मंडी चौकी प्रभारी अवधेश कुमार के नेतृत्व में कंपिल रोड स्थित सीपी तिराहे पर वाहनों की सघन जांच की गई। चेकिंग के दौरान पुलिस की सक्रियता देख वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने दोपहिया, तिपहिया और चौपहिया वाहनों की गहनता से तलाशी ली। इसके अलावा प्राइवेट और रोडवेज बसों की भी चेकिंग की। वहां रखे समान को चेक किया। वही चौपहिया वाहनों के अंदर रखे सामान की भी बारीकी से जांच की गई, हालांकि कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। जैसे ही पुलिस की चेकिंग शुरू हुई, कई दोपहिया वाहन चालक शॉर्टकट गलियों का सहारा लेकर निकलते देखे गए। पुलिस की पैनी नजरों से बचने के लिए कुछ वाहन चालक गलियों का रुख करते नजर आए। प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्रा ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान सभी प्रकार के वाहनों की गहनता से जांच की गई। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले एक दर्जन वाहनों का चालान किया गया है। देर रात करीब नौ बजे से दस बजे तक यह चेकिंग अभियान चलता रहा।