ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: उत्तराखण्ड राईस मिलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने टनकपुर पी.डब्लू.डी. गेस्ट हाऊस में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंटवार्ता कर राईस मिलर्स की विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में धान खरीद नीति पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश एवं अन्य राज्यों की तर्ज पर बनाये जाने, वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 के धान के परिवहन बिलों का भुगतान कराये जाने, गोदामों में समय से चावल उतरवाये जाने एवं राईस मिलर्स को धान के बिलों का भुगतान किये जाने की माँग की गई। सीएम धामी ने राईस मिलर्स की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए यथाशीघ्र एक कमेटी का गठन कर समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। इस मौके पर उत्तराखण्ड राईस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश कंसल,उपाध्यक्ष रमेश गर्ग, कोषाध्यक्ष पंकज बांगा, महामंत्री श्याम अग्रवाल,मंत्री उमेश अग्रवाल आदि थे।