×

विन्ध्यनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही विश्वासघात कर वाहन स्वामी की स्विफ्ट डिजायर कार लेकर फरार ड्रायवर को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार।

ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज कुमार सोनी ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली पुलिस अधीक्षक, निवेदिता गुप्ता, के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा, पी.एस. परस्ते नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर के मार्गदर्शन में अर्चना दिवेदी थाना प्रभारी विंध्यनगर एवं पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 10.09.2024 को फरियादी आशीष पाण्डेय पिता राजाराम पाण्डेय निवासी हर्रई एलआईसी आफिस के पास थाना बैढ़न के थाना विन्ध्यनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनका ड्रायवर दीपक बर्मा पिता बिहारीलाल बर्मा निवासी नवजीवन बिहार सेक्टर 3 का जो उनकी स्विफ्ट डिजायर कार को करीब एक वर्ष से चला रहा था, जो कार को अपने पास ही रखता था, बुकिंग मिलने पर कार को स्वयं लेकर जाता था, दोपहर करीब 11.00 बजे अपनी कार का जी.पी.एस. चेक किये तो परसौना लोकेसन दिखा, तब ड्रायवर दीपक बर्मा से फोन करके पूंछा की कहां जा रहे हो, तो वह कुछ नहीं बताया व कुछ देर बाद कार का जीपीएस बंद कर दिया और इनकी कार को बिना बताये विश्वासघात कर कहीं लेकर चला गया है, रिपोर्ट पर थाना विन्ध्यनगर में अपराध धारा 316(4) बीएनएस के तहत पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी विन्ध्यनगर अर्चना द्विवेदी द्वारा तत्काल आरोपी एवं कार की बरामदगी हेतु एक टीम गठित की गई, तो पता चला कि आरोपी मय वाहन के मैहर जिले में घूम रहा है, सूचना पर थाना प्रभारी विन्ध्यनगर द्वारा मैहर पुलिस से सम्पर्क कर वाहन व आरोपी को 24 घंटे के अंदर पकड़ कर सलाखों के पीछे भेजा गया। इस कार्रवाई में मौजूद रहे, प्रभारी निरीक्षक अर्चना द्विवदी, उनि. अशोक शर्मा, प्र.आर.श्रवण सोनी, प्र.आर.श्यामसुन्दर वैश्य, प्र.आर.रामनिरंजन वैश्य एवं मैहर कोतवाली पुलिस की सराहनीय भूमिका रही

Post Comment

You May Have Missed