×

दोस्तों के साथ गया बालक हुआ लापता, 24 घंटे बाद गोला नदी से बरामद हुआ शव।

रिपोर्ट राजू सहगल। लोकेशन, किच्छा, उधम सिंह नगर।

किच्छा। उधम सिंह नगर जिले के पुलभट्टा थाना अंतर्गत क्षेत्र में चार दोस्तों के साथ मेला देखने गया 12 वर्षीय बालक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी बालक का कोई सुराग न लगने के बाद परिजनों ने थाना पुलिस से गुहार लगाई। मामले की जांच के बाद थाना पुलिस ने नाबालिग बालक के शव को लापता होने के 24 घंटे बाद गोला नदी से बरामद कर लिया। बालक के डूबने के बाद साथ गए दोस्तों ने परिजनों से घटना छुपाए रखी। पुलभट्टा पुलिस द्वारा गहनता से पूछताछ किए जाने के बाद सभी को बालक के डूबने की जानकारी हुई। करीब 6 घंटे की मशक्कत के बाद थाना पुलिस एवं गोताखोर टीम ने बालक के शव को गोला नदी से बरामद कर लिया। बालक का शव बरामद होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। फिलहाल पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलभट्टा थाना अंतर्गत ग्राम दोपहरिया निवासी मदन लाल का 12 वर्षीय पुत्र गौरव अपने चार अन्य दोस्तों के साथ घर से मेला देखने के लिए निकला था। बताया जा रहा है कि मेला देखने के बाद पांचो नाबालिग मछली पकड़ने तथा नहाने के लिए पुलभट्टा थाना अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर के पीछे गोला नदी पर पहुंच गए। इस दौरान गौरव तथा उसका एक दोस्त नहाने के लिए नदी में उतर गए। इसी बीच नदी में गहराई अधिक होने कारण गौरव पानी में डूबने लगा। घटना के बाद घबराए चारों नाबालिग मौके से भागकर अपने-अपने घर चले गए। इस दौरान बच्चों ने परिजनों को घटना के बारे में कुछ नही बताया। देर रात तक गौरव के घर न पहुंचने के बाद परिजनों द्वारा जब साथ गए बच्चों से जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उन्होंने टालमटोल कर गौरव के बारे में जानकारी देने से इनकार कर दिया। गौरव के पिता मदन लाल ने थाना पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए गौरव को सकुशल बरामद करने की गुहार लगाई। सूचना के बाद थाना प्रभारी पंकज कुमार ने पुलिस टीम के साथ गौरव की खोजबीन शुरू कर दी। देर रात पुलिस टीम ने ग्राम दोपहरिया निवासी गौरव के साथ गए बच्चों से भी जानकारी लेने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। मंगलवार की सुबह चारों नाबालिग बच्चों को परिजनों के साथ पुलभट्टा थाने बुलाया गया। परिजनों की मौजूदगी में चारों बच्चों से अलग-अलग पूछताछ करने के बाद पूरे मामले का खुलासा हो गया। पुलिस के अनुसार बच्चों ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर के निकट नहाने तथा मछली पकड़ने के दौरान गौरव गोला नदी में डूब गया था। इसके बाद सभी बच्चे भयभीत हो गए और डर के कारण उन्होंने किसी को भी घटना के बारे में नहीं बताया। बच्चों से जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी पंकज कुमार के नेतृत्व में उप निरीक्षक हेमचंद तिवारी, एएसआई प्रताप सुयाल, पुलिस कर्मी दीपक बिष्ट, पुलिसकर्मी धर्मवीर सिंह एवं पुलिस कर्मी महेंद्र बिष्ट की टीम मंगलवार की सुबह मौके पर पहुंच गई और बच्चों द्वारा बताए गए स्थान तथा गोला पुल एवं ग्राम सतुईया क्षेत्र अंतर्गत नदी में करीब चार घंटे तक गौरव की तलाश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। थाना पुलिस द्वारा गोताखोर टीम को मौके पर बुलाया गया। गोताखोर टीम ने राफ्टिंग के माध्यम से गोला नदी में थाना पुलिस टीम के साथ करीब 2 घंटे तक गौरव की तलाश की। शाम करीब 6 बजे थाना पुलिस तथा गोताखोर टीम को 12 वर्षीय गौरव का शव गोला नदी से बरामद हो गया। गौरव की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस ने गौरव के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच प्रारंभ कर दी है। फोटो, किच्छा में गोला नदी किनारे लगी लोगों की भीड़ एवं बालक की तलाश करती गोताखोर टीम। फोटो परिचय, मृतक गौरव की फाइल फोटो।

Post Comment

You May Have Missed