×

हल्द्वानी बस स्टैंड नहर के किनारे टाइल्स लगवाने के लिए एसडीएम को ज्ञापन सोपा

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: निवर्तमान सभासद विमल शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ नगर पालिका के प्रशासक एवं एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी को 10 सूत्रीय विभिन्न मांगों का ज्ञापन सोपा।निवर्तमान सभासद विमल शर्मा ने हल्द्वानी बस स्टैंड के पास नहर के किनारे मंदिर की दुकानों लास्ट तक टाइल्स लगवाने तथा वार्ड नंबर 13 में भी टाइल्स लगवाने बहादुर भंडारी के घर से महेंद्र के घर तक टाइल्स लगवाने एवं भोना बिरहा रोड पर फुटपाथ पर टाइल्स लगवाने की मांग की गई।इसके साथ ही वार्ड नंबर 12 भोना इस्लामनगर निवासियों ने वार्ड का नाम बदलकर गोकुल रखने की मांग की।

Post Comment

You May Have Missed