फिरोजाबाद।

थाना शिकोहाबाद क्षेत्र में कुएं में गिरे मोबाइल को निकालने के चक्कर में तीन युवक कुएं के अंदर उतर गए। जहां गैस रिसाव होने के चलते तीनों की मौत हो गई। करीब तीन घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद तीनों के शवों को बाहर निकाल लिया गया।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव नगला पौपी निवासी ध्रुव, अजय, चन्द्रवीर तीनों दोस्त कुएं के किनारे खड़े थे। बताया जाता है कि तभी अजय का मोबाइल कुएं में गिर गया। जिसे निकालने के लिए तीनों 40 फीट गहरे सूखे कुएं में उतर गए। जहां अंदर घुसने के बाद वह बाहर नहीं निकल सके। आस—पास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। कुछ देर उन्होंने आवाज लगाई लेकिन उसके बाद आवाज नहीं आई। ग्रामीणों और परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। एसपी ग्रामीण त्रिगुण विशेन, एडीएम विशु राजा, एसडीएम गजेंद्र पाल सिंह, इंस्पेक्टर अनुज कुमार राणा सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। आक्सीजन लगाकर कुएं में पुलिसकर्मियों को अंदर उतारा गया। तीनों को बाहर निकालकर संयुक्त जिला अस्पताल शिकोहाबाद भेजा गया। जहां डाक्टरों ने जांच पड़ताल के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक आपस में चाचा और भतीजे हैं। अपर जिलाधिकारी विशु राजा का कहना है कि कुएं के पास बैठकर मोबाइल में गेम खेल रहे थे, उस दौरान मोबाइल कुएं में गिरा था। कुएं में मिथेन गैस के संपर्क में आने के चलते तीनों की मौत हो गई है। इन सभी मृतकों के परिवारों को दैवीय आपदा के मद से चार लाख रुपये दिलाए जाने के प्रयास किए जाएंगे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *