ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फिरोजाबाद । मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य की अध्यक्षता में मंगलवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्त रोको अभियान की सफलता के लिए अंत्रविभागीय अभिमुखीकरण व बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें, जनपद को संचारी रोग से मुक्त रखने हेतु कार्ययोजना बनाई गई तथा आवश्यक निर्देश दिये गये। साथ ही डायरिया रोको अभियान” 2025 के सफल आयोजन हेतु आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के विषय में विस्तार से बताया।
लक्षित लाभार्थी –
- समस्त ऐसे परिवार जिनमें 05 वर्ष से कम उम्र के बच्चे हों।
- विशेषतः 05 वर्ष की उम्र तक के समस्त बच्चे जो अभियान के दौरान दस्तरोग से ग्रसित हों।
- 05 वर्ष तक के कुपोषित बच्चे वाले परिवार को प्राथमिकता देना।
- कम वजन वाले (LBW) बच्चों को प्राथमिकता देना।
- सी सब सेन्टर जहां पर ए०एन०एम० न हो अथवा लम्बी छुट्टी पर हो।
- अति सम्वेदनशील क्षेत्र अरबन स्लम, हार्ड टू रीच एरिया, खानाबदोस, निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के परिवार, ईट भट्टे आदि पर रहने वाले परिवार।
- सफाई की कमी वाली जगहों पर निवास करने वाली जनसंख्या।
- जनपद के ऐसे क्षेत्र जहां पूर्व में डायरिया आउटब्रेक हुआ हो एवं बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्][
- जनपद के उन स्थलों चिन्हिकरण करना जहां डायरिया के केस ज्यादा मिलते हैं, ऐसे स्थानों के लिये विशेष रणनीति बनायी जाये।
अभियान के दौरान एवं बाद में भी आशा, आंगनवाड़ी एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्तर पर किसी भी समय कम से कम 20 पैकेट ओ०आर०एस० और गवर 140 जिंक की गोलियां पूल के रूप में हमेशा सुरक्षित रखी जाएं, जिसे आवश्यकतानुसार डायरिया से ग्रस्त बच्चे को ससमय उपलब्ध कराया जा सके।
संचारी रोगों से बचाव हेतु जन जागरूकता लाई जाये और संक्रमित लोगों का समय रहते पूर्ण चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई जाये।