आप कार्यकर्ताओं ने उपचुनाव में जीत की खुशी में बांटे लड्डू

गुजरात और पंजाब के उपचुनाव में आपकी जीत से कार्यकर्ताओं के चेहरे खिले

मोदी के गढ़ में आपकी शानदार जीत, अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में aap की राष्ट्रीय राजनीति में जबरदस्त वापसी – नदीम सिद्दीकी

फिरोजाबाद। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष नदीम सिद्दीकी के नेतृत्व में aap को उपचुनाव में 5 में से 2 सीटों पर मिली जीत की खुशी में जाटवपुरी चौराहे पर ढोल नगाड़े बजाकर मिठाई बांटने के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

महानगर अध्यक्ष नदीम सिद्दीकी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने गुजरात और पंजाब के उपचुनाव में जीत हासिल कर राष्ट्रीय राजनीति में मजबूत वापसी का ऐलान किया है । गुजरात की विसावदर विधानसभा सीट पर गोपाल इटालिया और पंजाब की लुधियाना वेस्ट विधानसभा सीट पर संजीव अरोड़ा ने शानदार जीत दर्ज की है।

उन्होंने यह भी कहा कि विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गढ़ गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को करारी शिकस्त देकर AAP ने यह साबित कर दिया है की जनता का विश्वास अब ईमानदार और जन- केंद्रित राजनीति पर है ।

अर्पित यादव (जिलाअध्यक्ष यूथविंग) ने कहा कि यह अधर्म पर धर्म की जीत हुई है। झूठ पर सच्चाई की जीत हुई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भारतीय जनता पार्टी के गढ़ गुजरात में आम आदमी पार्टी ने अपने विशाल जीत दर्ज कर भ्रष्टाचार खिलाफ लड़ाई लडऩे का एक मैसेज दिया। जनता ने दिखा दिया है कि वो बीजेपी के झूठे वायदों व गुमराह करने वाले बयानों की सच्चाई अब समझने लगी है। इस जीत के दूरगामी प्रभाव होंगे ।

आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश वर्मा (युवा नेता) जावेद वारसी (युवा नेता) गोविंद झा (पूर्व पार्षद प्रत्याशी) धर्मेन्द्र शर्मा (धीरू) आदि साथी उपस्थित रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *