फिरोजाबाद ।

महिलाओं व बालिकाओं के साथ साथ जन मानस को जागरूक करने के उद्देश्य से जनपद में चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन जागृति के चतुर्थ चरण के तहत किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों, उद्देश्यों एवं भावना को धरातल पर उतारने में उच्च कोटि का सहयोग प्रदान करने के लिए अपर पुलिस महानिदेशक श्रीमती अनुपम कुलश्रेष्ठ के निर्देश पर मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद द्वारा यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन की अध्यक्ष जया शर्मा एवं चिराग़ समिति के अध्यक्ष डॉ ज़फ़र आलम सम्मानित किया गया। जिन्होंने, जनपद के भिन्न भिन्न स्थानों व बस्तियों में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा उपायों और हेल्प लाइन नंबरों के बारे में जागरूक करने के साथ ही महिलाओं और बालिकाओं को उनके प्रति हिंसा की रोकथाम, झूठे मुकदमे की रोकथाम, किशोर-किशोरियों के प्रेम संबंधों के मामलों का सकारात्मक समाधान, साइबर सुरक्षा और डिजिटल सतर्कता, युवाओं में नशा मुक्ति और इसके दुष्प्रभाव तथा पारिवारिक विघटन और उनके समाधान पर विशेष कार्य किया गया ।