स्वास्थ्य विभाग को बाढ़ क्षेत्र में हेल्थ कैंप आयोजित करने के दिये निर्देश
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
आज शुक्रवार को SRNA/दस्तक अभियान के तहत तहसील प्रांगण में TTF मीटिंग उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें अनुपस्थित अधिकारियों को स्पष्टीकरण जारी करने हेतु निर्देशित किया और 27 सितंबर तक सभी विभागों को माइक्रोप्लान स्वास्थ्य विभाग के पास जमा करने हेतु निर्देश दिए, साथ ही एक अक्तूबर को संचारी रोग नियंत्रण अभियान की तहसील स्तर पर रैली एवं झंडी दिखाकर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु निर्देश दिए, साथ ही सभी नगर/ग्रामीण क्षेत्र में साफ सफाई एवं एंटी लार्वा फॉगिंग गतिविधियां करने हेतु निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग की सभी टीमों को बाढ़ क्षेत्र में हेल्थ कैंप आयोजित करने के GPS कैमरे से फोटो शेयर करने हेतु निर्देश दिए। इस दौरान सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Post Comment