लापता युवक का शव आम के पेड़ पर लटकता मिला
ईस्ट इंडिया टाइम्स/मेराज अहमद ब्यूरो चीफ
बहराइच जिले के पयागपुर थाना क्षेत्र के लोनियन पुरवा गांव में एक दुखद घटना सामने आई है। यहां 18 वर्षीय युवक लल्लू, पुत्र मोहन चौहान, का शव आम केपेड़ से लटकता मिला। लल्लू कल दिन बृहस्पतिवार शाम से करीब 5 बजे से गायब थे, जिसके बाद से परिवार और गांव वालों ने उनकी खोजबीन शुरू की थी।आज सुबह शुक्रवार को लालू का शव खु्टेहना चौराहा के पास स्थित पूर्व विधायक बुजराज त्रिपाठी के बाग में पेड़ से लटकता हुआ पाया गया।शव देखकर परिजनों मेंकोहराम मच गया। परिवार के सदस्यों का रो-रो करबुरा हाल है।स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी,जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जेमें लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, हालांकि अभी तक यहसाफ नहीं हो पाया है कि यह आत्महत्या है या हत्या।घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है और परिजनों कीस्थिति अत्यंत ही दयनीय है।
Post Comment