×

पतली गलियों में लेखपालों का अतिक्रमण गली वाले हुए परेशान


ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर के मोहल्ला पटेल पुरम छपट्टी निवासी आलोक गंगवार, संजीव गंगवार,चंदन व अंकुर ने उप जिलाधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि प्रार्थी की गली बहुत पतली है जो की मुश्किल से 6 फीट की है। उसमें लेखपालों ने अपनी अपनी दुकाने खोल रखी है जब तहसील परिसर में इन लोगों को बैठने की सुविधा है फिर भी यह लोग बाहर मोहल्ले में कमरा लेकर अपनी दुकान चला रहे हैं। इनकी दुकानों को ढूंढने में किसानों को बहुत परेशानी होती है। तथा उनकी वजह से मोहल्ला वासियों को दिक्कत होती है। किसान परेशान होता है तो वह घरों को खटखटाता है। जिससे मोहल्ले वालों को दिक्कत होती है पतली गली होने पर काश्तकार तथा लेखपाल गली को दोनों तरफ अपनी-अपनी मोटरसाइकिलों को लगा देते है। इन लोगों से मोटरसाइकिल हटाने के लिए कहो तो लड़ने लगते हैं। और कहते हैं कि नहीं हटाएंगे क्या कर लोगे। जिससे गली में इन लोगों से डर लगा रहता है तथा मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। बच्चे स्कूल से साइकिल से आते हैं तो निकलना मुश्किल हो जाता है। जिससे आए दिन विवाद बना रहता है। प्रार्थीगणों ने उप जिलाधिकारी से मांग की है कि लेखपालो से गली से दुकाने हटवाने की कृपा करें।

Post Comment

You May Have Missed