कब सुधरेंगे मोहल्लेवासी घरों के बाहर लगे कूड़े के ढेर, फ़ैल सकती है बीमारियां
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार सफाई को लेकर गंभीर है और स्वच्छता अभियान चला रही है गांव – गांव शहर – शहर लोगों को जागरुक कर रही है लेकिन उसके बाबजूद भी हम और आप सुधर नहीं रहें है बरसात का मौसम है बीमारियां हमारी दहलीज पर खडी है लेकिन हम लोग घर का कूड़ा, बचा हुआ खाना, सडे हुए फल, सब्जी के छिलके और इसके अलाबा भी सारी गंदगी सड़क पर ही डाल रहे है जिस गंदगी पर मक्खीयां बैठ रही है व मच्छर पल रहे है जबकि नगर पालिका की कूड़ा गाड़ी मोहल्ले मोहल्ले जाकर सिटी बजाकर कूड़ा उठा रही है लेकिन उसके बाबजूद भी हमलोग कूड़ा सड़क पर भेक कर गंदगी कर रहे है और बिमारियों को दाबत दे रहे है जबकि नगर पालिका ने हर घर में कूड़े के लिए दो दो बाल्टी दी थी एक सूके कूड़े के लिए और दूसरी गीले के लिए लेकिन गंदगी हम सड़क पर ही कर रहे है सरकार स्वच्छता अभियान में करोड़ों रुपया लगा रही है इसलिए कि हमलोग स्वस्थ रहें और बीमारियों से बचें लेकिन हमलोग सरकार के अभियानों पर पानी फेर रहे है।
Post Comment